तहलका न्यूज,बीकानेर। उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल के शंभू स्टेशन पर चल रहे किसान आंदोलन के सोमवार को खत्म होने के साथ ही इससे प्रभावित हुई रेल सेवाएं बहाल कर दी गई है। 34 दिनट बाद अब जोधपुर से हरिद्वार के लिए जाने वाली बाड़मेर ऋषिकेश ट्रेन अब ऋषिकेश तक जाएगी वहीं शालीमार एक्सप्रेस भी जम्मूतवी तक चलेगी।उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शशिकरण ने बताया कि किसानों के सोमवार अपराह्न पिछले माह से चल रहे आंदोलन के खत्म करने की घोषणा से रद्द, आंशिक रद्द और मार्ग परिवर्तित रेल सेवाओं का संचालन तुरंत प्रभाव से बहाल कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन के कारण जोधपुर मंडल से गुजरने वाली तीन ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा था जिसके तहत दो ट्रेनें आंशिक रद्द की जा रही थी तथा एक ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही थी।उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन खत्म होने से अब ट्रेन 14888/14887, बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस बठिंडा में आंशिक रद्द होने की बजाय हरिद्वार -ऋषिकेश तक संचालित होने लगेगी।उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन खत्म होने से अब ट्रेन 14888/14887, बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस बठिंडा में आंशिक रद्द होने की बजाय हरिद्वार-ऋषिकेश तक संचालित होने लगेगी।इसी प्रकार ट्रेन 14661/14662, बाड़मेर-जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस जो किसान आंदोलन के कारण दिल्ली से जम्मूतवी के बीच आंशिक रद्द की जा रही थी उसका संचालन भी बहाल किया जा रहा है जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी। ट्रेन को दिल्ली से जम्मूतवी के मध्य आंशिक रद्द किया जा रहा था।उन्होंने बताया कि इसके साथ ही ट्रेन 19271/19272, भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस साप्ताहिक ट्रेन जो परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही वह तुरंत प्रभाव से आवागमन में अपने पूर्व निर्धारित मार्ग भीलड़ी-जालोर-मोदरान-समदड़ी-जोधपुर-डेगाना-डीडवा ना-सुजानगढ़-रतनगढ़ मार्ग से हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस स्टेशनों के मध्य संचालित की जा रही है।
यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो में अस्थाई बढोतरी
रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर रेलसेवा में 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 14717/14718, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 24.05.24, 27.05.24, 29.05.24 व 31.05.24 को एवं हरिद्वार से दिनांक 25.05.24, 28.05.24, 30.05.24 व 01.06.24 को 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
बहाल रद्द रेलसेवाएं
1. गाड़ी संख्या 04487, रोहतक–हांसी रेलसेवा का दिनांक 20.05.24 को संचालन बहाल
2. गाड़ी संख्या 04488, हांसी–रोहतक रेलसेवा दिनांक 21.05.24 को संचालित होगी
3. गाड़ी संख्या 04983, रोहतक–पानीपत रेलसेवा दिनांक 21.05.24 को संचालित होगी
4. गाड़ी संख्या 04984, पानीपत–रोहतक रेलसेवा दिनांक 21.05.24 को संचालित होगी
5. गाड़ी संख्या 14654, अमृतसर–हिसार रेलसेवा दिनांक 21.05.24 एवं 22.05.24 को संचालित होगी
6. गाड़ी संख्या 14816, ऋषिकेश–श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 21.05.24 एवं 22.05.24 को संचालित होगी
बहाल आंशिक रद्द रेल सेवाएं
1. गाड़ी संख्या 14526, श्रीगंगानगर–अंबाला रेलसेवा दिनांक 21.05.24 एवं 22.05.24 को श्रीगंगानगर से अंबाला तक संचालित होगी
2. गाड़ी संख्या 14525, अंबाला–श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 21.05.24 एवं 22.05.24 को अंबाला से श्रीगंगानगर तक संचालित होगी
3. गाड़ी संख्या 14735, श्रीगंगानगर–अंबाला रेलसेवा दिनांक 21.05.24 एवं 22.05.24 को श्रीगंगानगर से अंबाला तक संचालित होगी
4. गाड़ी संख्या 14736, अंबाला–श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 22.05.24 एवं 23.05.24 को अंबाला से श्रीगंगानगर तक संचालित होगी
5. गाड़ी संख्या 14887, ऋषिकेश–बाड़मेर रेलसेवा दिनांक 21.05.24 एवं 22.05.24 को ऋषिकेश से बाड़मेर तक संचालित होगी
6. गाड़ी संख्या 14888, बाड़मेर–ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 21.05.24 एवं 22.05.24 को बाड़मेर से ऋषिकेश तक संचालित होगी