तहलका न्यूज,बीकानेर। पुलिस की रात्रि गश्त के बावजूद शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां सूने मकानों और सरकारी संपत्ति की चोरी की वारदातें हो रही है। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में एक फैक्ट्री में लाखों का माल व नकदी चोरी हो गई है। जानकारी के अनुसार रानी बाजार इंडस्ट्री एरिया में ओसवाल इंडस्टरीज में सेंधमारी कर चोर लाखों रु पए की नगदी और माल चोरी कर ले गए । फैक्ट्री के मालिक को चोरी की वारदात का सुबह पता चला जब ताले टूटे हुए वह सामान बिखरा हुआ फर्श पर मिला। सूचना के बाद पहुंची गंगाशहर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुयायना कर साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।पुलिस के अनुसार रामपुरिया मौहल्ला निवासी जयंत रामपुरिया पुत्र सुनील कुमार रामपुरिया की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है कि 22 जून की रात को उनके प्लॉट 29 इण्डस्ट्रीज रोड नम्बर 5 रानी बाजार श्री ओसवाल इण्डस्ट्रीज से एक लाख कैश व ब्रास एमटीए व एफटीए के 17 बाक्स चोरी हो गए । हर बॉक्स मे 22 नग है ब्रास आईटम कि किमत 3,74,000 रुपये है।ऑफिस के सारे क ागज व सामान बिखरे हुए और अस्त-व्यस्त ओर ताले टूटे हुए मिले हैं । पुलिस ने लिखित रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है । मामले की जांच की जा रही है।