तहलका न्यूज,बीकानेर।सदर थाना इलाके में लेडिज रेडिमेड गारमेंट के गोदाम से लाखों रुपए का माल चोरेी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सदर थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला वैष्णो विहार कॉलोनी निवासी शकीला पत्नी प्रेमप्रकाश ने मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादिया ने बताया कि रथखाना कॉलोनी में उसका लेडिज रेडिमेड गारमेंट का गोदाम है। 18 मार्च को किश्मीदेसर निवासी मुकेश पुत्र ओमप्रकाश सांखला उसके गोदाम से करीब आठ लाख रुपए का माल चुरा ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।