तहलका न्यूज,बीकानेर। पेपर लीक व फर्जी तरीके से नौकरी पाने वाले मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। फर्जी डिग्री से सरकारी सेवा में आने वाले पांच जनों को अब सरकार ने घर का रास्ता दिखा दिया है और उनके दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। मामला बिजली विभाग से संबंधित है। मिली जानकारी के अनुसार प्रशासनिक सचिव अमानुल्लाह खान ने एक आदेश जारी कर श्रीडूंगरगढ़ द्वितीय में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत सतबीर पुत्र ओमप्रकाश,।नोखा ग्रामीण में सहायक अभियंता पद पर कार्यरत कृष्णचंद पुत्र दीपचंद, पल्लू में सेवारत होसियार सिंह पुत्र दारियासिंह, लूणकरणसर में कार्यरत।बंशीलाल पुत्र दीवानसिंह, बालेसर में कार्यरत वेदपाल पुत्र कल्याणसिंह को सेवा से हटाने व पांचो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश दिए है। सहायक अभियंता जोधपुर डिस्कॉम भादरा में फर्जी आईटीआई की डिग्री से नियुक्त इन कार्मिकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी। वहीं श्रीडूंगरगढ़ एक्सईएन विष्णु मैथी ने इस मामले में अभी तक जानकारी नहीं होने की बात कही है।जोधपुर विद्युत वितरण निगम में तकनीकी क र्मचारी के पद पर फर्जी डिग्री से नौकरी करने वाले इन पाँच के खिलाफ एफआईआर दर्ज के आदेश भी दिए है।श्रीडूंगरगढ़ में नियुक्त कार्मिक सहित पांच जनों ने फर्जीवाड़ा किया और अब निगम ने सख्त कार्रवाई का फैसला ले लिया है। निगम में तकनीशियन-द्वितीय के पद पर फर्जी आईटीआई की डिग्री से नौकरी लेने वाले इन पांचों की अब ना केवल नौकरी जाएगी वरन इनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाने का निर्णय लिया गया है। इन कर्मचारियों ने आईटीआई के जो।सर्टिफिकेट पेश किए थे वो जाँच में सही नहीं पाये गये थे। आईटीआई ने जांच में साफ़ कहा है कि उनके यहां से सर्टिफिकेट जारी नहीं हुआ।