बीकानेर। नमन है उन शहीदों को जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। इन्हीं पंक्तियों के साथ जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए देश के सपूतों को आमरण अनशन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए। भाजपा नेता महावीर रांका की अगुवाई जिला कलक्ट्रेट के समक्ष नवमें दिन भी ईसीबी में 18 कर्मचारियों के ज्वाइनिंग दिलाने के लिए आमरण अनशन जारी रहा। धरने को सम्बोधित करते हुए पूर्व संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि आमरण अनशन के नौ दिन तक बीत जाने पर भी सरकार व प्रशासन द्वारा क ोई सुध नहीं ली जाना साफ-साफ दर्शाता है कि कांग्रेस सरकार को जनता की परवाह नहीं है। हजारों आदमियों का समर्थन यह बताता है कि 18 कार्मिकों के साथ अन्याय हो रहा है और कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर सरकार व प्रशासन जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है।
पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि मंगलवार को पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका व कैलाश पारीक द्वारा जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया तथा आमरण अनशन की सुध लेने की बात कही। भाजपा के पवन महनोत ने बताया कि मंगलवार को मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस द्वारा भाजपा के देहात भाजयुमो जिलाध्यक्ष जसराज सींवर को हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया।
अब आमरण अनशन पर पार्षद जितेन्द्र सिंह भाटी, रतनलाल जैपाल, आनन्द सोनी, लक्की पंवार व बिरजू प्यारे बैठे हैं। रमेश भाटी ने बताया कि मंगलवार को राजविलास पंजाबी समाज द्वारा अनशन को समर्थन दिया गया। इस दौरान योगिता सुगध, लाजवंती झाम्ब, उषा सुगंध, वीना बजाज, बबीता गावा, याामिनी, अंजू कटारिया, उमा गुरेजा, नीतू गुरेजा, आशा रानी झाम्ब, महेन्द्र सुगंध, दुर्गेश कुमार गाबा शामिल रहे। धरने पर ओम राजपुरोहित, राजेन्द्र व्यास, अनुसूचित जाति मोर्चा पूर्व प्रदेश मंत्री करण नायक करणप्रताप सिंह सिसोदिया, विक्रम सिंह बीका, श्रवण नैन, विष्णु तंवर, मधुसूदन शर्मा, शंभु गहलोत, लोकेश कच्छावा, गौरीशंकर देवड़ा, पंकज गहलोत, गणेशमल जाजड़ा, मालमसिंह, टेकचंद यादव, घनश्याम रामावत, पूर्व पार्षद मोहम्मद ताहिर, भगवती प्रसाद गौड़, तेजाराम राव, नरपतसिंह उदासर, आदर्श शर्मा, कुलदीप यादव, मोहित बोथरा आदि उपस्थित रहे।