

तहलका न्यूज,बीकानेर। राज्यपाल हरिभाऊ कल बीकानेर आएंगे। वे यहां राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन भामसं के 26 वं त्रैवार्षिक अखिल भारतीय अधिवेशन में शिरकत करेंगे। घडसीसर रोड स्थित आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित इस सम्मेलन में केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी बतौर अतिथि शामिल होंगे। राज्यपाल सुबह 9.35 मिनट पर जयपुर से रवाना होंगे और 10.20 मिनट पर नाल एयरपोर्ट पहुंचेगे। जहां से वे सीधे कार्यक्रम स्थल जाएंगे। राज्यपाल 12.35 मिनट पर वापस जयपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।

