

तहलका न्यूज,बीकानेर। खान सुरक्षा महानिदेशालय, उत्तर-पश्चिम जोन उदयपुर के अजमेर क्षेत्र -1 व 2 के तत्वावधान में 39वें खान सुरक्षा सप्ताह 2025-26 का समापन समारोह 16 दिसंबर को स्थानीय गणेशम रिसॉर्ट में माइन्स सेफ्टी वीक एसोसिएशन, अजमेर क्षेत्र 1 व 2 के सौजन्य से एनएलसी इंडिया लिमिटेड की बरसिंहसर लिग्नाइट खान की मेजबानी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता खान सुरक्षा महानिदेशालय के उत्तर-पश्चिम जोन (उदयपुर) के उपमहानिदेशक आर.टी. मांदेकर तथा एनएलसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक प्रसन्नाकुमार मोटुपल्ली ने की। समारोह में एनएलसी इंडिया के सुरेश चंद्र सुमन, निदेशक/खनन और समीर स्वरूप, निदेशक / मानव संसाधन बतौर सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे।समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने खनन कार्यों में शून्य दुर्घटना लक्ष्य की प्राप्ति और सुरक्षा मानकों के कड़ाई से पालन पर जोर दिया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ.आई. सत्यनारायण (निदेशक, खान सुरक्षा,अजमेर क्षेत्र-1) ने सुरक्षा सप्ताह के दौरान की गई गतिविधियों की जानकारी साझा की। कार्यक्रम में मंचस्थ अथितियों द्वारा सेफ्टी कैलेंडर और सोविनियर का विमोचन किया गया और सभी के समक्ष खान सुरक्षा सप्ताह के दौरान की गई गतिविधियों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी दिखायी गई। सुरक्षा सप्ताह के दौरान 17 से 23 नवंबर तक विभिन्न संगठनों से गठित 16 निरीक्षण दलों द्वारा अजमेर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली संगठित व असंगठित क्षेत्र की लिग्नाइट, मार्बल,जिंक,ग्रेनाईट, कोपर,सैंडस्टोन, जिप्सम,लाइमस्टोन, छेजा पत्थर, सिलिका सैंड,ऑयल व गैस की 500 से भी अधिक खदानों का गहन निरीक्षण तथा सैफ्टी किट वितरण कर खान सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया। इस सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्राथमिक उपचार, अग्निशमन और अन्य सुरक्षा प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। समापन समारोह में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली खदानों के प्रबंधकों और श्रमिकों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। इस मौके पर मुख्य अतिथियों एक्जीबिशन स्टॉल्स का अनावरण कर उन्हें पुरस्कृत किया गया ।इस अवसर पर खान सुरक्षा महानिदेशालय के उदयपुर जोन के खान सुरक्षा निदेशक जे पी वर्मा,रघु मेरुगू,संदीप श्रीवास्तव,प्रकाश कुमार और ख़ान सुरक्षा उप निदेशक संकेत कुमार, खान सुरक्षा सप्ताह के सह-संयोजक रजनीश सीगड़,उप निदेशक / खान सुरक्षा, अजमेर क्षेत्र-2 सह-संयोजक दिनेश मीणा उप निदेशक /खान सुरक्षा, अजमेर क्षेत्र-1, खान सुरक्षा सप्ताह के अध्यक्ष व एनएलसी इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक एस विजयकुमार, खान सुरक्षा सप्ताह के सह-अध्यक्ष व मंगलम सीमेंट के सुनील सचान,खान सुरक्षा सप्ताह के सचिव, बरसिंहसर लिग्नाइट खान के सुरक्षा अधिकारी शंभु बांधेकर, सहित क्षेत्र की विभिन्न खदानों के मालिकों, एजेंटों और बड़ी संख्या में श्रमिकों ने शिरकत की। अतिथियों ने खानों में सुरक्षा संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

