



तहलका न्यूज,बीकानेर।आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर द्वारा आयोजित”आयुष्मान प्रेरणा उत्सव 2025″का भव्य और प्रेरणादायक आयोजन रविवार को रविन्द्र रंगमंच में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह समारोह उन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के सम्मान में आयोजित किया गया जिन्होंने कक्षा 10वीं, 12वीं, NEET और JEE जैसी परीक्षाओं में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए। कार्यक्रम का संचालन आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर के निदेशक व वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.बी.एल.स्वामी के नेतृत्व में हुआ। उनका उद्देश्य न केवल विद्यार्थियों की उपलब्धियों को सम्मानित करना था,बल्कि उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना भी था।समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में बीकानेर प्रेस क्लब के महासचिव विशाल स्वामी और बृजमोहन रामावत सम्मिलित हुए। उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता की शुभकामनाएं देते हुए उनके परिश्रम और लगन की सराहना की।कार्यक्रम के दौरान 700 से अधिक मेधावी छात्रों को मंच पर आमंत्रित कर प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।कार्यक्रम के दौरान छात्रों और अभिभावकों के चेहरों पर गर्व और उत्साह स्पष्ट रूप से झलक रहा था।अभिभावकों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास और भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।कार्यक्रम का समापन एक प्रेरणादायक और सम्मानजनक माहौल में हुआ,जिसने बीकानेर की शैक्षणिक गरिमा को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाया।