

तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के बज्जू थाना इलाके में देर रात एक चोर ने एसबीआई बैंक से बंदूक और कारतूस चोरी कर ले गया। मामला बीकमपुर ब्रांच का है।जानकारी में सामने आया कि चोर रुपए चोरी करने आया था। लेकिन,जब वो रुपए नहीं ले जा सका तो यहां रखी 12 बोर की बंदूक और 27 कारतूस चोरी कर ले गए।वारदात के बाद ब्रांच मैनेजर शिवा पांडे की ओर से बज्जू थाना में मामला भी दर्ज करवाया गया है।वहीं इस पूरी घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है।
कैश रूम का गेट तोडऩे की कोशिश की,शटर तोड़ अंदर घुसे थे
ब्रांच मैनेजर की ओर से दी रिपोर्ट में बताया कि चोर ब्रांच के पीछे की तरफ से आए थे।इसके बाद उन्होंने ब्रांच के बाहर लगे ग्रिल गेट और शटर को तोड़ा और अंदर घुसे।इसके बाद चोर कैश रूम की तरफ गया।यहां कैश रूम का ग्रिल तोड़ अंदर घुसे।इसके बाद स्ट्रॉन्ग रूम खोलने का प्रयास किया लेकिन वे रु पए चोरी नहीं कर पाए।उन्होंने बताया कि बैंक में घुसने के बाद चोर ने अंदर लगाए कैमरों को भी बंद कर दिया।जब वे रुपए चोरी नहीं कर पाए तो स्ट्रॉन्ग रूम में रखी बंदूक और कारतूस चोरी कर ले गया।ब्रांच मैनेजर की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।इसकी जांच एसआई मनीराम गोदारा को सौंपी गई है।उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

