तहलका न्यूज,बीकानेर। पीबीएम अस्पताल के रेजिडेन्ट चिकित्सक यूनियन के अध्यक्ष पर अज्ञात जने द्वारा बंदुक तानने का मामला सामने आया है। जिसका परिवाद डॉ अभिजीत यादव ने सदर थाने में पेश किया है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई मामला तो दर्ज नहीं हुआ। परन्तु इस घटना को लेकर रेजिडेन्ट चिकित्सकों में खासा रोष है। रेजिडेन्ट चिकित्सकों का कहना है कि सुबह की घटना का परिवाद देने के बाद भी अभी तक पुलिस सक्रियता नहीं दिखा पाई है। जबकि सारा घटनाक्रम यहां प्रशासन की ओर से लगे सीसीटीवी में भी कैद हो चुका है। तहलका न्यूज को जानकारी देते हुए रेजिडेन्ट चिकित्सक डॉ शीशराम स्वामी ने बताया कि सुबह 6:45 बजे पर मेडिकल कालेज गेट के सामने नाश्ता करने गए थे। उस समय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा डॉ अभिजीत की छाती पर रिवाल्वर तान दी। लेकिन उसके द्वारा गन पकडऩे पर कारतूस नीचे गिर गया। नहीं तो कोई भी अनहोनी घटना हो सकती थी। फिर अभिजीत द्वारा उसको पकडऩे की कोशिश की। लेकिन वापिस उस पर गाड़ी भी चढ़ाने की कोशिश की गई। लेकिन डॉ अभिजीत बाल बाल बचे। घटना होने के तुरंत बाद पुलिस को सूचित कर दिया गया था और पुलिस को गाड़ी के नंबर भी बता दिया गया। रेजिडेन्ट चिकित्सकों में इस बात को लेकर विरोध है कि इस तरह सरेराह हमलेबाजी का प्रयास से रेजिडेन्ट सुरक्षित नहीं है। उधर जब तहलका न्यूज संवाददाता ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी से बात की तो उनका कहना था कि अभी तक उनके पास किसी प्रकार की कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। हां रेजिडेन्ट चिकित्सक के एक पदाधिकारी ने उन्हें वाट्सएप पर जरूर इसकी जानकारी दी है। अगर ऐसा हुआ है तो निश्चित तौर पर पुलिस प्रशासन से बातचीत कर इसको अंजाम देने वाले को पकडऩे का दबाव बनाया जाएगा। वहीं पुलिस ने भी लिखित परिवाद आने की बात तो कही है। हालांकि इस घटनाक्रम की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

कौन  है हमलावर ओर क्यों किया हमला,उलझी हुई है गुत्थी
रेजिडेन्ट चिकित्सक यूनियन के अध्यक्ष पर इस प्रकार चंद मिनटों में दो बार हमले की न तो पुख्ता वजह सामने आ रही है और न ही किसी प्रकार का कोई ठोस प्रमाण। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर डॉ अभिजीत पर हमला करने वाला शख्स कौन था और उसने ऐसा क्यों किया। फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावर का पता चल सके। लेकिन इस प्रकार की घटना के चलते चिकित्सकों के सोशल मीडिया ग्रुप पर खूब रोष जताया जा रहा है।