तहलका न्यूज,बीकानेर। हिन्दु नववर्ष पर इस बार नवाचार देखने को मिलेगा। देश व राज्य की सुख शांति तथा रोग मुक्त बीकानेर के लिये महाआरती से पहले हनुमान चालीसा के पाठ किये जाएंगे। साथ ही धर्मयात्रा में सचेतन झांकियां भी निकलने की संभावना है। यह जानकारी हिन्दू जागरण मंच के प्रांत संयोजक जेठानंद व्यास ने स्टेशन रोड स्थित होटल वृंदावन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि धर्मयात्रा 22 मार्च को नयाशहर थाने के समीप स्थित एमएम ग्राउण्ड से दोपहर तीन बजे निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि शहरभर से अलग-अलग मोहल्लों, उपनगर गंगाशहर सहित इलाकों से वाहनों और पैदल चलकर भी लोग शामिल होंगे।जहां से फिर सामूहिक रूप से धर्मयात्रा रवाना होगी, जो गोकुल सर्किल, नत्थूसर गेट,बाहर गुवाड़,मोहता चौक, दाउजी मंदिर, कोटगेट, केईएम रोड होते हुए जूनागढ पहुंचेगी। जहां पर संतों का समागम होगा और भारत माता की महाआरती की जाएगी। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। महाआरती से पहले हनुमान चालीसा के पाठ किये जाएंगे। धर्मयात्रा में डीजे प्रयोग पर पूछे गये प्रश्न का जबाब देते हुए प्रांत विधि प्रमुख एडवोकेट शैलेश गुप्ता ने बताया कि पुलिस की ओर से मॉडिफाइड डीजे पर रोक है, मोटरयान एक्ट की पालना पूरी तरह से की जाएगी। वाहनों में स्पीकर बजाने के लिए पुलिस प्रशासन ने सहमति दे रखी हैं। हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था माकूल रहे, इसके बंदोबस्त किए जा रहे है। पूरे शहर में झंडिया और फरियां लगाई गई है। साथ ही इन फरियों व ध्वज को खरीदने वाले लोगों से भी इसके सम्मान की सलाह दी जा रही है। लोगों में इस धर्मयात्रा को लेकर जबर्दस्त उत्साह है। इसमें लोग केसरिया साफा बांधकर शामिल होंगे। प्रेस वार्ता में सुनील अरोड़ा सहित अनेक जने मौजूद रहे।
आईजी ने किया पैदल मार्च
शहर में हिन्दु नववर्ष पर निकलने वाली धर्मयात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। आज आईजी ओमप्रकाश ने कोटगेट इलाके सहित केईएम रोड व जोशीवाड़ा क्षेत्र का पैदल निरीक्षण किया। वहीं संवेदनशील क्षेत्रों को भी देखा। उनके साथ पैदल मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर हरिशंकर,सीओ सदर थ्शालिनी बजाज,सीओ सिटी दीपचंद,कोटग्ेट थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण,कोतवाली थानाधिकारी संजय सिंह भी शामिल रहे। आईजी ने बताया कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिये संवेदनशील इलाकों में कैमरे लगाएं गये है। जिसका एलईडी के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जाएगा तथा इसे अभय कमांड सेन्टर से जोड़ा गया है। उन्होंने सभी से उल्लास से पर्व मनाने की अपील की।