तहलका न्यूज,बीकानेर। मंत्रालयिक कर्मचारियों के कार्य आवंटन आदेश को निरस्त करने वाले पत्र के विरोध स्वरूप शिक्षा निदेशालय परिसर में आज लगातार तीसरे दिन विरोध प्रदर्शन जारी रहा। निदेशालय के समस्त मंत्रालयिक कर्मचारियों ने हनुमान चालीसा के पाठ कर सरकार के काले आदेश पर अपना रोष व्यक्त किया। संयुक्त संघर्ष समिति,शिक्षा विभाग राजस्थान के बैनर तले चल रहे इस आन्दोलन के तहत प्रदेश के सभी मंत्रालय कर्मचारी अनावश्यक विवाद करने वाले एक संगठन की सद्बुद्वि के लिए हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया। समिति के संयोजक गोविंद नारायण श्रीमाली ने बताया कि हम सभी एक है और दृढ़ता के साथ हमारे संवर्ग की लड़ाई लड़ रहे है। गुरूवार को सद्बुद्वि यज्ञ किया जाएगा ओर सोमवार से आन्दोलन ओर तेज किया जाएगा।