तहलका न्यूज,बीकानेर। मस्ल ऑक्सीजन ब्रांड के बांड एबेसेडर पीयूष सोढ़ी की जिम का एक ओर खिलाड़ी ने अपनी प्रतिभा का लोहा नेशनल प्रतियोगिता में मनवाया है। सोढ़ी के कुशल प्रशिक्षण की बदौलत पंजाब रूपनगर के निवासी हर्ष वर्मा ने जूनियर आयु वर्ष में ही अपने प्रथम प्रयास में नेशनल चैंपियनशिप में 7 मेडल जीतने वाले युवा बने। अपनी उपलब्धि पर हर्षाएं हर्ष वर्मा ने अपनी जीत का पूरा श्रेय गुरू पीयूष सोढ़ी को देते हुए कहा कि उनकी तैयारी बीकानेर की गरुड़ा जिम में हुई। जहां कोच पीयूष सोढ़ी ने जीत के गुर सीखाएं। सोढ़ी ने बताया हर्ष वर्मा का सफऱ काफ़ी कठिन रहा। पंजाब से यहां आकर पूरी तैयारी करना और सभी विपरीत परिस्थतिओं में भी “मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता “में स्वर्ण पदक के साथ सीनियर आयु वर्ग में भी रजत पदक पर वर्चस्व क़ायम करना बिल्ली के गले में घंटी बांधने जैसा था। केवल 22 वर्ष की आयु में हर्ष वर्मा ने नेशनल लेवल पर 5 मेडल पर धाक जमाई।