तहलका न्यूज,बीकानेर। बार एसोसिएशन के आज हुए चुनावों में विवेक शर्मा नये अध्यक्ष चुने गये है। उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी लक्ष्मीकांत रंगा को 27 वोटों से शिकस्त दी है। जीत के साथ ही अध्यक्ष के समर्थकों ने गुलाल उड़ाकर खुशी का इजहार किया। इससे पहले दिन में हुए मतदान में 2073 मतदाताओं में 1859 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।विवेक शर्मा 2022 में भी बार अध्यक्ष रह चुके है। और इनके कार्यकाल में बार एसोसिएशन के दो फाड हो गये थे।

.इनको मिले इतने वोट
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अविनाश चंद्र ने बताया कि कुल मतों के 2073 मतदाताओं में 1859 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। चार वोट रद्द हो गये। विवेक शर्मा को 634,लक्ष्मीकांत शर्मा को 607,जितेन्द्र सिंह को 272,वेणुराज गोपाल को 220,बजरंग छींपा को 106,पूनमचंद पडिहार को 12 तथा मुबारक अली को 4 वोट हासिल हुए।

.शाम साढें पांच बजे तक चला मतदान
निर्वाचन अधिकारी अविनाश चंद्र व्यास ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 89.67 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया। अध्यक्ष पद के वेणुराज गोपाल पुरोहित,विवेक शर्मा, मुबारक अली,बजरंग छीपा,जितेंद्र सिंह शेखावत,लक्ष्मीकांत रंगा और पूनमचंद पडि़हार चुनाव मैदान में थे। अधिवक्ता मतदाताओं ने सुबह 9.30 बजे से एक बजे तथा 1.30 बजे से 5.30 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

बनाएं गये दो मतदान केन्द्र
दो हजार से अधिक वोट के चलते इस दफा मतदान के लिये दो बूथ बनाएं गये। जिसमें 1 से 1200 तक के मतदाता भाग संख्या ए में और 1201 से 2073 तक के मतदाता भाग संख्या बी में मतदान किया। मतदान करने के लिए वकीलों को अपना पहचान पत्र व वर्ष 2024 में पंजीबद्ध अधिवक्ता का प्रमाण पत्र नहीं मिलने पर आधार कार्ड व फोटो पहचान पत्र दिखाया।

इन्होंने करवाया शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न
चुनाव अधिकारी ने बताया कि उनके साथ चंद्र प्रकाश कुकरेती,योंगेंद्र कुमार पुरोहित,सोमदत्त पुरोहित,सत्यपाल सिंह शेखावत,राधेश्याम सेवग,राकेश रंगा,विनोद कुमार पुरोहित,विजय पाल शेखावत,रोहित खन्ना,उमाशंकर बिस्सा  ,उमाशंकर शर्मा,कुलदीप सिंह,मदनगोपाल व्यास,विजय कुमार शृंगी,सुनील भाटी,राजकुमारी पुरोहित,मनोज आचार्य,अजीत पाल गोदारा आदि चुनाव प्रबंधन का जिम्मा संभाला।

दिन भर चला चाय-नाश्ते का दौर
चुनावी गहमागहमी के बीच दिनभर चाय,पकौड़ी व नमकीन का दौर चलता रहा। प्रत्याशियों के टेबल के अलावा अधिवक्ताओं के बैठने के स्थानों पर भी नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। जिसके चलते दिनभर चहल पहल भी रही।