तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष पद पर जुगल राठी ने जीत दर्ज की है। आज माडर्न मार्केट स्थित कार्यालय में हुए चुनाव में राठी ने सीधे मुकाबले में मनमोहन कल्याणी को 29 मतों से मात दी। जुगल राठी को 197 और मनमोहन कल्याणी को 168 वोट मिले। जबकि सात वोट खारिज कर दिये गये। इससे पहले 392 व्यापारिक मतदाताओं में से 373 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह 10 बजे से तीन बजे तक हुए मतदान में परिसर के बाहर गहमागहमी का माहौल रहा। प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान करने के लिये अपील करते नजर आएं।राठी की जीत पर रवि पुरोहित,मोहन सुराणा,कमल कल्ला,विनोद बाफना,वेद प्रकाश अग्रवाल,मनीष जोशी,गोपीकिशन गहलोत,विजय रांका,ओकार हर्ष,नरेश गोयल,हेतराम गौड सहित अनेक व्यापारियों ने खुशी का इजहार किया।विजय राठी के समर्थकों ने रैली निकाली। माडर्न मॉर्केट से डागा चौक तक पहुंची रैली का जगह जगह व्यापारियों ने स्वागत किया।
मंडल की छवि को पुन:स्थापना करना
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए राठी ने कहा कि बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की जो छवि खराब हुई है। उसकी पुन:स्थापना के प्रयास किये जाएंगे और व्यापारियों के हितों के लिये काम करेंगे।इस अवसर पर उन्होंने रवि पुरोहित द्वारा नामांकन वापस लेकर उन्हें समर्थन देने पर उनका आभार जताया।