
तहलका न्यूज,बीकानेर।जिला पुलिस की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान के तहत बीछवाल थाना पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक देशी पिस्टल मय मैगजीन व दो जिन्दा कारतूस सहित एक जने को पकड़ा है।थानाधिकारी दिगपाल सिंह ने बताया कि जैसलमेर बाईपास टोल प्लाजा के पास दौरान गश्त कानासर रोही से जामसर निवासी 27 वर्षीय विक्रम सिंह को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से एक देशी पिस्टल मय मैगजीन व दो जिन्दा कारतूस बरामद किये। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर हथियार खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में सहायक उपनिरीक्षक धर्मचंद,कानि सुरेश कुमार,पवन कुमार,रामभजन शामिल रहे।वहीं डीएसटी टीम ने बीछवाल टीम के साथ विक्रम सिंह के एक ओर साथी नोखा निवासी चन्द्रभान को भी पकड़ लिया है। डीएसटी प्रभारी विश्वजीत सिंह के साथ साईबर सैल के एएसआई दीपक यादव की सक्रिय भूमिका के चलते इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। इनसे 3 पिस्टल 4 राउंड बरामद किया है।
