तहलका न्यूज,बीकानेर। सदर थाना पुलिस ने अवैध देशी पिस्टल के साथ एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने सहायक उपनिरीक्षक तनेराव सिंह की अगुवाई में कल्याणसर श्रीडूंगरगढ़ निवासी 23 साल के रामनिवास जाट को पकड़ा है। जिसके कब्जे से एक देशी पिस्टल जब्त की है। आरोपी के विरूद्व आम्र्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। टीम में कानि कैलाश,रामस्वरूप शामिल रहे। गौरतलब रहे कि जिला पुलिस लगातार अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्व कार्रवाई कर रही है। पिछले दिनों भी अवैध हथियार के साथ अलग अलग थानों इलाकों में कार्रवाई कर गिरफ्तारियां की है और हथियार बरामद किये है।