तहलका न्यूज,बीकानेर। विधानसभा चुनावों में संदिग्ध नगदी और ज्वैलरी की धरपकड़ में जुटी पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए पूगल रोड़ पर एक बाईक सवार के थैले से सत्रह लाख से ज्यादा नगदी बरामद की। मुक्ताप्रसाद,नयाशहर थाना व डीएसटी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है। जिला पुलिस की स्पेशल टीम के कांस्टेबल लखविन्दर सिंह की सजगता से हुई इस कार्यवाही में पुलिस ने शेरेंरा निवासी चालीस वर्षीय ताराचंद पुत्र मिंडाराम सारस्वत को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से यह नगदी बरामद की है। पुलिस को आशंका है कि यह हवाला की राशि है । पूछताछ में बीकानेर के एक नामी हवाला माफिया का नाम भी सामने आया है,लेकिन पुलिस ने उसका नाम उजागर नहीं किया है। पुलिस ने इस नगदी के संबंध में आयकर विभाग अधिकारियों को सूचित कर दिया। जानकारी के अनुसार जिला पुलिस की स्पेशल टीम के कांस्टेबल लखविन्दर को जरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि एक हवाला एजेेंट लाखों रूपये की डिलवरी करने के लिये बाइक पर पूगल रोड़ से निकलने वाला है। इसके बाद जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने बाइक पर सवार ताराचंद की लॉकेशन डिटेन कर पूगल रोड़ पर उसे रोक लिया और थैले की तलाशी ली तो उसमें पांच-पांच की गड्डिया बरामद हो गई। सीआई एमपी कॉलोनी सुरेश कंस्वा ने बताया कि आरोपी से थैले से17,08,290 रूपये नगदी जब्त किये गये । कार्यवाही टीम में जिला पुलिस की स्पेशल टीम के एएसआई रामकरण सिंह,हैड कांस्टेबल कानदान, दीपक यादव ,एमपी कॉलोनी थाना पुलिस के हैड़ रोहिताश भारी,कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार, कांस्टेबल रामदयाल और नवदीप शामिल थे।
बीकानेर तहलका न्यूज पोर्टल पर दीपावली पर अपना या अपने प्रतिष्ठान का विज्ञापन लगवाने के लिये संपर्क करें। अधिक जानकारी के लिये संपर्क करें। वाटसएप व मोबाइल नंबर 9468768535,9352215595