
तहलका न्यूज,बीकानेर।मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने 2.30 क्विंटल डोडा-पोस्त जब्त किया है। इस दौरान अवैध कारोबार से जुड़े 19 लाख रुपए नकद भी बरामद किए गए।थानाधिकारी विजेन्द्र सिला ने बताया कि बंगला नगर में चूंगी चौकी के पास रहने वाला रतीराम जाट मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त में लिप्त था।पुलिस टीम ने उसके मकान पर दबिश दी, जहां से भारी मात्रा में डोडा-पोस्त बरामद हुआ।पुलिस ने बताया, यह रकम आरोपी ने डोडा-पोस्त की बिक्री और नया माल खरीदने के लिए रखी थी।पुलिस ने आरोपी रतीराम उर्फ रतिया जाट के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी रतीराम मूल रूप से लूणकरणसर के शुभलाई गांव का निवासी है,लेकिन वर्तमान में वह शहर में रहकर डोडा-पोस्त का अवैध कारोबार चला रहा था।उसकी करमीसर तिराहे पर एक दुकान भी है,जहां से डोडा-पोस्त चूरा बेचने की आशंका जताई जा रही है।इस मामले की आगे की जांच गंगाशहर थाना पुलिस के एसएचओ परमेश्वर सुथार को सौंपी गई है।पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क,उसकी सप्लाई चेन और इस धंधे में शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटाने में लगी है।
