तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में एक युवक को देशी कट््टे के साथ गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी परमेश्वर सुथार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि नोखा रोड स्थित पुराना बस स्टेण्ड के पास एक युवक खड़ा है। जिसके पास अवैध हथियार हो सकता है। सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक हरसुखराम पहुंचे। युवक की तलाशी ली तो उसके पास से अवैध देशी कट्टा पाया गया। साथ ही कारतूस भी मिले। पकड़ा गया पटेल नगर निवासी युवक 27 वर्षीय विक्रम भांभू है। कार्रवाई में हैड कानि मांगीलाल,सवाई सिंह,कानि रघुवीर दान,मुखराम,सीताराम,वाहन चालक रमेश शामिल रहे। पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक किसनाराम को सौंपी है। गौरतलब रहे कि विक्रम भांभू के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ व गंगाशहर थाने में डराने धमकाने के मामले भी दर्ज है।