












तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के मुक्ता प्रसाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। उसे जबरन उठाकर ले गए और मारपीट करते हुए वीडियो बनाया। मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है।बंगला नगर में तिरुपति स्कूल के पास रहने वाले मेघराज नायक (20) ने पुलिस को दी रिपोर्ट में अपने साथ हुए घटनाक्रम बताया। उसका आरोप है कि चार युवकों ने पंद्रह अगस्त की शाम उसका जबरन अपहरण कर लिया। एक गाड़ी में डालकर जबरदस्ती गोचर क्षेत्र में ले गए जहां उसके कपड़े उतारकर नंगा कर दिया और मारपीट की। इस दौरान शरीर के कई हिस्सों पर बेरहमी से पिटाई की। इस दौरान उसका वीडियो भी इन लोगों ने बना लिया। जातिसूचक गालियां भी निकाली गई। पुलिस ने राकेश तर्ड पुत्र बाबू लाल,बजरंग बिश्नोई,पंकज सियाग पुत्र आसुराम सियाग और एक अन्य युवक पर अपहरण और मारपीट का आरोप लगाया है।एससी एसटी से जुड़े इस मामले की जांच सीओ एससी एसटी सेल सुखदेव सिंह को सौंपी गई है। घटना के बाद से पुलिस युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की कोशिश कर रही है। मामले में युवकों की लिप्तता पाए जाने पर गिरफ्तारी की जाएगी।
