तहलका न्यूज,बीकानेर। आमतौर पर शिकायत के बाद मिलावटखोरों पर कार्रवाई करने वाले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज फिर एक मावा फैक्ट्री पर छापेमारी कर बदबूदार व फफूंद लगे मावे का जब्त कर नष्ट करवाया। बताया जा रहा है कि चौखूंटी पुलिए के नीचे स्थित आशा मावा कोल्ड स्टोर पर की गई इस कार्रवाई में 57 पीपे सड़ा हुआ बदबूदार मावा मिला है,यह 1140 किलो मावा अब आबादी क्षेत्र से दूर ले जाकर नष्ट किया जाएगा। मावे में फफूंद भी लगी है। इसका नमूना लिया गया है। उसका परीक्षण कराया जाएगा।सीएमचओ ने बताया कि अब तक की कार्रवाई में विभाग 37 हजार किलो इस तरह का मावा जब्त कर उसे नष्ट कर चुका है। उन्होंने बताया दीपावली के पर्व पर लोगों को शुद्ध मिठाइयां मिल सके इसके लिए जिला कलेक्टर के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। आज की कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानु प्रताप सिंह तथा श्रवण कुमार वर्मा शामिल रहे।

बड़े प्रतिष्ठानों पर दिखावटी कार्रवाई
जानकारी मिली है कि शहर के बड़े प्रतिष्ठानों पर दिखावटी कार्रवाई की जाती है। आमतौर पर ये बड़े प्रतिष्ठान पुराना पैकेजिंग का माल दीपावली पर गिफ्ट हैम्पर के रूप में सैल करते है। इन दिनों ऐसे विडियो पर सोशल मीडिया पर वायरल किये भी जा रहे है। परन्तु इन पर विभागीय कार्रवाई अछूती रहती है। बस शिकायत मिलते ही सजगता के साथ खाद्य सुरक्षा की टीम पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दे रही है।