





तहलका न्यूज,बीकानेर। श्री सूरज बाल बाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय बजरंग लाल स्वामी की पाँचवी पुण्यतिथि शाला में मनायी गई। संस्था संचालक कृष्ण कुमार स्वामी ने बताया कि उन्होंने इस शाला की स्थापना 10 जून 1981 को की। उनके द्वारा रोपा गया बीज आज वट वृक्ष के रूप में शहर के विद्या को महका रहा है। प्रभारी तरूण स्वामी ने कहा कि विद्यालय यथा नाम तथा गुण की युक्ति को चरितार्थ करते हुए लगातार उत्कृष्ट परिणामों के साथ क्रमोन्नत हो रहा है। इस मौके पर निर्मला देवी,अश्वनी,रिया सहित शाला के प्रधानाचार्य,अध्यापकों ने व छात्रों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये तथा उनके बताये गये मार्गदर्शनों का अनुसरण करने का संकल्प लिया।