जयपुर। सावन के दूसरे सोमवार से पहले ही प्रदेश में फिर से बारिश की गतिविधियां तेज हो गई हैं। दूसरे चरण में मानसून फिर सक्रिय हो गया है और बीते 24 घंटे में कई इलाकों में तेज तो कहीं मध्यम बारिश का दौर जारी रहा है। अगले तीन चार दिन में पूर्वी राजस्थान के जिलों में तेज बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

बारिश की गतिविधियां होंगी तेज

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले तीन चार दिन तक प्रदेश के पूर्वी इलाकों में मानसून की सक्रियता ज्यादा रहने वाली है। हालांकि पश्चिमी राजस्थान में भी मानसून फिर सक्रिय है लेकिन यहां हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है। पूर्वी राजस्थान के एक दो इलाकों में अगले दो तीन दिन में अतिवर्षा होने का अलर्ट मौसम केंद्र ने जारी किया है।

बीसलपुर डेम छलकने से दो मीटर दूर

बीते दो दिन से फिर बीसलपुर डेम में पानी की आवक तेज हो गई है। हालांकि दो दिन पूर्व तक डेम में पानी की आवक तो हो रही थी लेकिन जयपुर को जलापूर्ति होने पर बांध का जलस्तर स्थिर रहा। वहीं आज सुबह डेम का जलस्तर 313.50 आरएल मीटर को छू गया है। ऐसे में अब बांध छलकने से महज दो मीटर दूर रह गया है। गौरतलब है कि बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है और प्रदेश में अभी मानसून आगामी दो महीने तक सक्रिय रहने वाला है। ऐसे में इस बार बांध लबालब होने और बांध के गेट खोले जाने की प्रबल संभावना है।

इन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान

पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में अगले दो तीन दिन तक मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं 18 से 20 जुलाई के मध्य कई इलाकों में मध्यम तो कहीं तेज बारिश और एक दो स्थानों पर अतिवर्षा होने के आसार हैं। पूर्वी राजस्थान में एक दो स्थानों पर भी अतिवर्षा होने की चेतावनी मौसम केंद्र ने दी है।