जयपुर।इस महीने के अंतिम सप्ताह तक गर्मी से राहत के आसार है। प्री मानसून की बारिश के पहले बने चक्रवाती परिसंचरण तंत्र से राजस्थान में कई जगह पर मौसम बदल गया। दिनभर बादलों और नम हवाओं के बीच तापमान में बढ़ोतरी पर काफी हद तक ब्रेक लग गया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में बादल छाने और बूंदाबांदी के आसार है लेकिन भीषण गर्मी और उमस से जून के अंतिम सप्ताह में राहत मिलने के आसार है।

अच्छे मानसून की कर दी भविष्यवाणी
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राजस्थान समेत देशभर में इस बार अच्छी मानसूनी बारिश की भविष्यवाणी की है। विभाग के मुताबिक़ मानसून के अंतिम चरण अगस्त और सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। यह स्थिति ला नीना विकसित होने के कारण हो सकती हैं। आइएमडी की साइंटिस्ट डॉ. सोमा सेन रॉय का कहना है कि ला नीना शुरू हो चुका है, लेकिन इससे सीधे तौर पर अच्छी बारिश का आंकलन नहीं किया जा सकता। भारत में इस बार 104 प्रतिशत बारिश की संभावना है। मौसम केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार राज्य में 20 जून से प्री-मानसून की गतिविधियां बढ़ जाएंगी। पूर्वी राजस्थान में सामान्य से अधिक बारिश होगी।मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि इस साल अल नीनो के कारण भारत में भीषण गर्मी पड़ी। देश के कई हिस्सों में 18 दिन तक लू चली और अधिकतम तापमान 51 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इससे कई लोगों की मौतें हुईं और पानी का संकट गंभीर हो गया।