फिल्मी स्टाइल में युवती को भगाया
तहलका न्यूज,बीकानेर। जिला न्यायालय परिसर में अन्र्तजाति के युवक से विवाह करने के बाद युवति के परिजनों द्वारा कोर्ट परिसर से युवती को जबरन घर ले जाने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस विडियो में युवति के परिजन उसे कार में बैठाकर घर ले जाते हुए नजर आ रहे है और युवक इसका विरोध दर्ज करवाता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि मुकेश नायक ने रामपुरा बस्ती निवासी कांता कुमारी से प्रेम विवाह किया। जो कोर्ट में विवाह करने के बाद अपने घर जा रही थी कि युवती के मामा अशोक कुमार व अन्य जनों ने युवती कांता कुमारी को कार में जबरन घर ले गये। युवक मुकेश का आरोप है कि युवती के परिजनों ने उसके साथ मारपीट भी की। जिसके बाद वह पुलिस अधीक्षक से भी मिलकर उसकी शिकायत की है।

पुलिस ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च
तहलका न्यूज,बीकानेर।ईदुलजुआ व जगन्नाथ यात्रा को देखते हुए मंगलवार देर शाम को पुलिस टीम ने शहर में फ्लैग मार्च करते हुए लोगों से शांति और भाईचारे की अपील की। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में थाना क्षेत्रों में पुलिस ने पैदल गश्त किया। गश्त के दौरान लोगों को भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई। इसके साथ ही बताया गया कि किसी भी दशा में सौहार्द में खलल नहीं आने दिया जाएगा। यदि कोई भी सौहार्द बिगाडऩे की कोशिश करेगा तो पुलिस उससे सख्ती के साथ निपटेगी। साथ ही अराजकों को चेतावनी दी गई कि पुलिस उन पर कड़ी नजर रख रही है। इसके अलावा लोगों से अपील की गई कि लोग अफवाहों से सावधान रहें और यदि कोई ऐसा करता दिखे तो पुलिस को सूचित करें।

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग सदस्य ने लिया फीडबैक
तहलका न्यूज,बीकानेर। खाजूवाला दलित युवती गैंगरेप को लेकर विरोध दर्ज कराने भारत सरकार की राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग सदस्य सुभाष रामनाथ पारदी ने बीकानेर पहुंचकर जिला कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम से बैठक कर पूरे मामले की अपडेट ली। साथ ही मुख्य आरोपी को तत्काल गिरफ्तारी करने के दिशा निर्देश दिए। बाद में मीडिया से बातचीत में पारदी ने कहा कि उन्होंने पीडि़ता के परिवार से मुलाकात की है,उन्होंने तत्काल मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश अधिकारियों को दिए है। उन्होंने बताया कि इस मामले में छह लोगों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है तथा दो आरोपियों को जो पुलिस विभाग से संबंधित हैं उन्हें निलंबित तथा अंत में निष्कासित किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी को पकडऩा सर्वाधिक आवश्यक है्र। उन्होंने बताया कि एससी एसटी एक्ट की धारा के तहत पीडि़ता के परिवार को 4 लाख 12 हजार 5 सौ रुपए का भुगतान किया जा चुका है तथा इसके साथ जो अन्य राशि अथवा देय होगा उसका जल्द ही निपटारा कर दिया जाएगा।उन्होंने माना कि राजस्थान में इस प्रकार की घटना से समाज में समरसता की भावना पर प्रहार हुआ है।

पन्द्रह मिनट की बारिश ने शहर को किया तरबतर
तहलका न्यूज,बीकानेर। उमस भरी गर्मी से जूझ रहे जिलेवासियों की इन्द्रदेव ने सुनवाई कर ली और आसमान से पानी बरसा कि पूरा शहर जलमग्न हो गया। पन्द्रह मिनट तक हुई बारिश से शहर तरबतर हो गया। प्री मानसून का यह असर रहा कि देर शाम तेज बौछारों के साथ आई बारिश से उमस भरी गर्मी उडऩ छू हो गई। शहर की सडक़ें दरिया बन गई। शहर में के नीचले इलाकों में पानी भर गया। शहर के जूनागढ़,पुरानी गिन्नाणी,सुजानदेसर क्षेत्र,भीनासर आदि इलाकों में पानी भर जाने से आवागमन में परेशानी उठानी पड़ी। उधर विवाह समारोह वालों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

संवाल भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्य मनोनीत
तहलका न्यूज,बीकानेर। राष्ट्रीय स्तर पर रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि एवं यात्रा के दौरान होने वाली समस्याओं के समाधान हेतु कार्य करने वाली भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं जेडआरयूसीसी उत्तर मध्य रेलवे, रेल मंत्रालय, भारत सरकार के सदस्य डॉ प्रदीप तिवारी ने बीकानेर के किशन संवाल को समिति का विशिष्ट सदस्य मनोनीत किया है। डॉॅ. तिवारी ने बताया कि रेल यात्रियों की सुविधाओं, वृद्धि एवं समस्याओं के निदान हेतु यह समिति सक्रिय रहती है। गौरतलब है कि किशन संवाल एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सदस्य तथा भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं।

फ्यूल चार्ज दे रहा है करंट
तहलका न्यूज,बीकानेर। बिजली बिलों में फ्यूल चार्ज के नाम पर वसूली को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को मेहरो के बास के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर फ्यूल चार्ज हटाने की मांग की। बड़ी संख्या में विरोध करने पहुंची महिलाओं ने कहा कि सरकार 100 यूनिट फ्री बिजली देने का बोलकर फ्यूल चार्ज के नाम पर उपभोक्ताओं से चार गुना पैसा वसूल रही है। ऐसी सौ यूनिट फ्री बिजली नहीं चाहिए। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि सीएम गहलोत बिजली बिलों में 100 यूनिट निशुल्क व 200 यूनिट तक फ्यूल चार्जेज में राहत की बात कर रहे हैं जबकि अतिरिक्त फ्यूल चार्ज लगवा कर आमजन को तीन गुना अधिक बिल थमाया जा रहा है। यह राहत नहीं पब्लिक को आहत करने का काम किया गया है। बाद में जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में बताया गया कि बिजली कम्पनी द्वारा तेज स्पीड वाले मीटर जबरन लगाए जा रहे हैं जिससे यूनिट बढऩे की गड़बड़ी हो रही है।