तहलका न्यूज,बीकानेर।लोकसभा चुनाव को लेकर सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि कमल का फूल ही हर बार की तरह उम्मीदवार है। ऐसे में चुनाव कार्यालय का नाम ही कमल कार्यालय रखा गया है।मेघवाल ने ये बात वृंदावन होटल में लोकसभा चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर कही। मेघवाल ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी कमल का फूल है। मोदी ने लोकसभा चुनाव में 370 का टारगेट दिया है। वो कोई सामान्य टारगेट नहीं है। उन्होंने अपने भाषण के दौरान धारा 370,राम मंदिर निर्माण,बोर्ड तैयारी के लिये विद्यार्थियों से पीएम संवाद,मस्जिद में मंदिर निर्माण,तीन तलाक,सीएए जैसी उपलब्धियों पर जमकर मोदी की तारीफ की।इस कार्यालय उद्घाटन समारोह में ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गेदर, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मुमताज अली भाटी, उपमहापौर राजेंद्र पंवार, शिवरतन अग्रवाल, भवानी शंकर आचार्य, नरेश नायक, हनुमान सिंह चावड़ा, आनंद सिंह भाटी, बाबूलाल गहलोत, गोकुल जोशी, दीपक पारीक, भगवान सिंह मेड़तिया, जितेंद्र राजवी, मनीष सोनी, सांगीलाल गहलोत, कौशल शर्मा, इंद्रा व्यास, महेश व्यास, भारती अरोड़ा, देवीलाल मेघवाल, अशोक प्रजापत, कुणाल कोचर, महावीर सिंह चारण, गोपाल गहलोत, भूपेंद्र शर्मा, संपत पारीक, किशन गोदारा, नारायण चोपड़ा, भूपेंद्र शर्मा, नरसिंह सेवग, जेठमल नाहटा, अभय पारीक, विनोद करोल, कमल आचार्य, दिनेश महात्मा, चंद्र प्रकाश गहलोत, कपिल शर्मा, अजय खत्री, पंकज अग्रवाल, राजश्री , सुमन जैन, सरिता नाहटा,कमल गहलोत के साथ पार्षद व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
फिर एक बार मोदी सरकार अबकी बार 400 पार
शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को आगे बढ़ाने के लिए मोदी सरकार ने उल्लेखनीय काम किया है। शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने कहा लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। देश और विदेश के साथ विपक्ष के नेता भी बोल रहे- फिर एक बार मोदी सरकार अबकी बार 400 पार।
कमल का निशान ही भाजपा का प्रत्याशी
देहात जालम सिंह भाटी ने कहा कि एक बार फिर कमल का निशान ही प्रत्याशी है। अबकी बार 5 लाख के पार का लक्ष्य है। बीकानेर की सभी 8 विधानसभा से भारी बहुमत के साथ साथ हम लक्ष्य को पार करेंगे।लोकसभा संयोजक डॉ सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा आज हमारे लोकसभा चुनाव ऑफिस का उद्घाटन हुआ है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव कार्यालय खुलेंगे। महामंत्री मोहन सुराणा ने मंच संचालन किया।
अपनी बार पांच लाख पार
जहां अबकी बार चार सौ पार,तीसरी बार मोदी सरकार की बात भाषण में चल रही थी। वहीं डॉ सत्यप्रकाश आचार्य ने अपने भाषण में एक नया नारा देते हुए अबकी बार पांच लाख पार की बात कह डाली। यानि मेघवाल को पांच लाख वोटों से जीताने की अपील कार्यकर्ताओं से की। जिस पर खूब तालियां बजाकर समर्थन किया गया।
छःविधायकों में एक पहुंचा,वो भी देरी से
लगभग बीकानेर लोकसभा सीट पर अपनी जीत मान चुकी भाजपा के कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में जिले से जीते छःविधायकों में महज एक विधायक ही पहुंच पाए। वे भी कार्यक्रम समाप्ति के समय। बाकी विधायकों में मंत्री सुमित गोदारा अपने प्रभारी जिले में रहे। तो शेष अनुपस्थित रहे।
अपने कार्यालय की उपलब्धि क्या रही,भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशफुसाहट
इधर जिस समय केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल अपना भाषण देकर कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे थे। तो वहीं कई भाजपा कार्यकर्ताओं पीछे बैठे इस बात की खुशफुसाहट करते नजर आएं कि अपने 15 वर्षों के कार्यकाल पर कोई बात नहीं कर रहे। महज मोदी के कार्यों का बखान कर रहे है। खुद ने बीकानेर के लिये क्या किया। इसका जिक्र करना चाहिए।