तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। जहां जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक कार आर जे 07 सीडी 1066 ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो जने घायल हुए है। वहीं कार पलटा खा गई। जबकि कार चालक कार मौके पर छोड़ फरार हो गया। जानकारी मिली है कि पंचशती सर्किल से व्यास कॉलोनी जा रही तेज रफ्तार कार ने महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार कई पलटे खाकर पूरी तरह से चकनाचूर हो गई, जबकि बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवारों को मामूली चोटें आई हैं।सूचना मिलते ही व्यास कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है,लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार तेज रफ्तार में थी। पुलिस ने वाहन जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बाद में कार को जेसीबी की मदद से उठाकर थाने पहुंचाया गया।