तहलका न्यूज,बीकानेर।शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने भाजपा नेता सहित तीन बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी।गनीमत रही कि इस दौरान किसी को चोट नहीं लगी। ये कार उदयरामसर से गंगाशहर क्षेत्र में पहुंची थी और वहां खड़ी आधा दर्जन बाइकों को चपेट में लिया।टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीन बाइक्स कार के नीचे जा घुसी और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। इस दौरान बेकाबू कार ने भाजपा नेता मोहन सुराणा की कार को भी अपनी चपेट में ले लिया।हादसे में सुराणा की कार को भी नुकसान हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आसाम नंबर की यह कार तेज रफ्तार में बेकाबू होकर आई और सड़क किनारे खड़ी बाइकों में जा घुसी। हादसे के दौरान आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया।लोग घरों से बाहर निकल आए और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।गनीमत यह रही कि सभी बाइकें उस समय बाहर खड़ी थीं और उन पर कोई सवार नहीं था,वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही गंगाशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।जिन लोगों की बाइक्स को नुकसान पहुंचा है, वो भी गंगाशहर थाने पहुंचे।