तहलका न्यूज़ ,बीकानेर | राजस्थान में 12 लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से पहले चरण की वोटिंग जारी है। दो घंटे में कुल 10.67 प्रतिशत मतदान हो चुका है। हालांकि, कई जगह ईवीएम में खराबी के कारण मतदान देरी से शुरू हुआ। जिस पर गुस्साए लोगों ने हंगामा किया। वहीं, धौलपुर के बाड़ी में बि​जली चले जाने पर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। विधायक जसवंत सिंह गुर्जर की ग्रामीणों से समझाइश के बाद अब शांतिपूर्ण मतदान जारी है।

 

 

पहले चरण में श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। वोटिंग को लेकर सुबह से ही वोटर्स में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। अधिकतर बूथों पर सुबह से ही वोटर्स की लंबी-लंबी कतारे दिख रही है। वहीं, सुरक्षा के लिहाज से भी बूथों पर खास इंतजाम किए गए है। बता दें कि 12 लोकसभा सीटों पर 2.54 करोड़ से अधिक मतदाता 114 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
इसके अलावा बीकानेर की बात करे तो 11 बजे तक के आकड़ो में अनूपगढ़ में सबसे अधिक मतदान 28.51%उसके बाद बीकानेर पश्चिम में 26.18% और सबसे कम नोखा में 16.29%
इसके साथ खाजूवाला में २३.०८ , बीकानेर पूर्व : २३.७१ , कोलायत : १७.२८ , लूणकरणस :१९.३९ , श्रीं डूँगरगढ़ : १७.१४ % वोट पड़े

 

लाइव अपडेट्स

10.15 AM : बीकानेर के नोखा के दासनू गांव में डामरीकरण सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों से समझाइश की। इसके बाद करीब 2 घंटे की देरी से यहां पर वोटिंग शुरू हुई।