





तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर और देहात कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर रविवार को सर्किट हाउस में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान की शुरुआत हुई।इस अभियान के तहत पार्टी के वरिष्ठ नेता हर जिले में कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं।बीकानेर में अभियान प्रभारी राजेश लीलोठिया,सह प्रभारी अंकित गोयल और जिला प्रभारी शिमला नायक ने कार्यकर्ताओं और अध्यक्ष पद के दावेदारों से एक-एक कर चर्चा की।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने नेताओं को अध्यक्ष बनाने की मांग रखी।शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए रवि पुरोहित,अनिल कल्ला,यशपाल गहलोत,हारून राठौड़,मकसूद अहमद,मदन गोपाल मेघवाल,गजेंद्र सिंह सांखला,अरुण व्यास,नितिन वत्सस सहित कई नेताओं ने अपना नामांकन दाखिल किया।देहात कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए भी नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है। हालांकि,आज उम्मीदवारों के नाम औपचारिक रूप से घोषित नहीं किए गए।देहात अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान अध्यक्ष बिशनाराम सियाग को दोबारा मौका देने की मांग तेज है,क्योंकि सियाग को पद संभाले मात्र दो वर्ष ही हुए हैं।उनके अलावा गोविंदराम मेघवाल,शिवलाल गोदारा,राम निवास कूकना,लक्ष्मण कड़वासरा सहित कई वरिष्ठ नेता भी इस पद के दावेदार बताए जा रहे हैं।