तहलका न्यूज, बीकानेर। जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। डीएसटी और सदर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने आदतन सक्रिय बदमाश एवं सदर थाने के हिस्ट्रीशीटर अल्ताफ भुट्टो को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक हॉकी बट राइफल बरामद की गई है।पुलिस के अनुसार अल्ताफ भुट्टो कोटगेट व व्यास कॉलोनी थानों के कई मामलों में लंबे समय से फरार चल रहा था। उसकी तलाश पुलिस को पिछले कई महीनों से थी। आरोपी के खिलाफ करीब एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।हिस्ट्रीशीटर अल्ताफ भुट्टो ने गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली, जयपुर, अजमेर, नागौर और बीकानेर सहित विभिन्न स्थानों पर फरारी काटी थी। लगातार निगरानी और तकनीकी सहायता के आधार पर पुलिस ने उसे दबोचने में सफलता हासिल की।यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) चक्रवर्ती राठौड़ के निर्देशन में की गई। ऑपरेशन में डीएसटी प्रभारी विश्वजीत सिंह, सदर थाना सीआई सुरेंद्र पचार तथा साइबर सेल के एएसआई दीपक यादव की अहम भूमिका रही।फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके आपराधिक नेटवर्क व हथियारों के स्रोत को लेकर जांच जारी है।