तहलका न्यूज़,अजमेर । जिले के जवाजा थाना अंतर्गत बुजुर्ग से इलाज के नाम पर जादू टोना करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने भोंपा बनकर बुजुर्ग को भुलाया और लोहे के लंबे चिमटे से उस पर वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत स्थानीय हॉस्पिटल भिजवाया गया। जहां से उसे जेएलएन हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। बुजुर्ग की पत्नी ने मामले की शिकायत जवाजा थाने में दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जवाजा थाना पुलिस के अनुसार जिला राजसमंद निवासी जमीला (58) पत्नी प्रभु ने थाने पर उपस्थित होकर शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित बुजुर्ग की पत्नी ने थाने में दी शिकायत में बताया कि उसके पति प्रभु को उसके पारिवारिक काम के कारण आरोपी रणवीर के द्वारा कॉल किया और उन्हें नारबदखेड़ा गांव में बुलाया गया। इसके बाद उसके पति और भतीजा दोनों वहां चले गए।पीड़ित महिला ने बताया- वहां पहुंचते ही आरोपी रणवीर के द्वारा उसके पति को काला डोरा जादू टोना करके दिया और उसे दूसरे दिन सुबह कालादड़ा स्थित धोकड़ा की धूणी में बुलाया गया। 23 अप्रैल को उसके पति वहां पहुंचे तो आरोपी रणवीर वहां पर भोंपा बना हुआ था और तेज-तेज आवाज में चिल्ला रहा था।पीड़ित महिला ने थाने पर दी शिकायत में पुलिस को बताया- आरोपी रणवीर को वहां पर भाव आ रहे थे और चिल्लाते हुए उसके पति को कह रहा था कि उसके ऊपर काला जादू हावी है, और वह बलि मांग रहा है। बाद में आरोपी रणवीर ने लोहे के चिमटे से उसके पति पर वार कर दिया। इलाज के नाम पर चिमटे से हमला करता रहा। जिससे उसका कान फट गया और खून बहने लग गया। महिला ने बताया कि आरोपी रणवीर इलाज के नाम पर अंधविश्वास फैला कर डरा धमकाकर उसके पति को जान से मारने की नियत से हमला किया गया और वह खुद को तांत्रिक बताता है।चिमटे के हमले से उसका पति बेहोश हो गया जिसे तुरंत ब्यावर के हॉस्पिटल में लेजाया गया। जहां से उसे अजमेर के जेएलएन हॉस्पिटल में रेफर किया गया। यहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। पीड़ित घायल की पत्नी ने मामले की शिकायत जवाजा थाने में दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।