







तहलका न्यूज,बीकानेर। राजस्थान के सियासी गलियारों से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि बीकानेर सानिवि के अभियंताओं ने उस कांग्रेसी ठेकेदार का समारेाह पूर्वक सम्मान किया जिसने पिछले माह नोखा में पीएम मोदी का पुतला फूंक कर उस पर जूते मारे थे। दरअसल,गुरूवार को पलाना में आयोजित हुई पीएम मोदी की जनसभा के लिये हैलिपेड से सभास्थल तक करीब एक करोड़ की लागत से बनी सडक़ निर्माण का काम सानिवि ने नोखा कांग्रेस के देहात अध्यक्ष रामनिवास तर्ड की फर्म ‘आरएनसी को दिया था। फर्म ने आनन-फानन में सडक़ निर्माण कर दिया। इसके लिये सानिवि अभियंताओं ने शुक्रवार को सानिवि मुख्यालय बीकानेर में आयोजित समारोह में फर्म के ठेकेदार रामनिवास तर्ड और उसकी टीम का गर्मजोशी से सम्मान किया। जानकारी में रहे कि रामनिवास तर्ड नोखा देहात कांग्रेस का ब्लॉक अध्यक्ष है,जिसने 19 अप्रेल को नोखा कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में पीएम मोदी का पुतला फूंक कर उस पर जुते मारे थे। यह प्रदर्शन कांग्रेस चैयरपर्सन श्रीमति सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर ईडी का शिकंजा कसने के विरोध में पार्टी के प्रदेशव्यापी आव्हान पर किया गया था। इधर,पीएम मोदी विरोधी कांग्रेसी ठेकेदार रामनिवास तर्ड को एक करोड़ की सडक़ निर्माण का काम देने के साथ सानिवि अभियंताओं द्वारा उसका समारोह पूर्वक सम्मान किये जाने से बीकानेर भाजपा लॉबी के ठेकेदारों में गहरी नाराजगी है। ठेकेदारों का आरोप है कि एक तरफ जहां कांग्रेसी ठेकेदार रामनिवास तर्ड की फर्म के घटिया निर्माण कार्यो की जांच चल रही है,वहीं बीकानेर के सानिवि अभियंताओं ने उसकी फर्म एक करोड़ की सडक़ निर्माण का काम देकर प्रोत्साहित किया है। ठेकेदारों की मांग है इस पूरे मामले की जांच करवाई जाकर आपसी सांठगांठ से कांग्रेसी ठेकेदार रामनिवास तर्ड की फर्म को एक करोड़ की सडक़ निर्माण का आपातकालीन टेंडर आवंटित करने वाले सानिवि अभियंताओं के खिलाफ कार्यवाही की जाये। इस मामले की खबर प्रदेश के सत्तायी गलियाराों तक पहुंचने के बाद जबरदस्त हलचल सी मची हुई है।