तहलका न्यूज,बीकानेर।एपेक्स हॉस्पिटल,बीकानेर द्वारा रविवार को शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्राचार्य,उपप्राचार्य,व्याख्याता,वरिष्ठ अध्यापक,अध्यापक सम्मिलित रहे। 101 शिक्षक शिक्षिकाओं का प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मान किया गया वहीं कुछ जांचे भी निशुल्क की गई।अनपढ़ पत्थर को गढ़कर सूरत बनाने वाले शिल्पकार एवं स्वयं जलकर लाखों दीप जलाने की सामर्थ्य रखने वाले शिक्षक ही है।शिक्षक समाज और राष्ट्र के भविष्य का आधार हैं क्यूंकि वही हमें ज्ञान और विवेक के संस्कार समझ देते हैं।विद्यार्थियों के लिए विद्यालय केवल पठन पाठ्य के ही केंद्र नहीं बने,अपितु समाज राष्ट्र के समक्ष आने वाली चुनौतियों से संघर्ष करने की क्षमता का विकास करने वाले सवाहक के रूप में शिक्षक अपने दायित्व को पूर्ण करे।डॉ श्रेयांश जैन ने गेस्टोलॉजी एवं डा निलेश नामा ने न्यूरो संबंधी स्वास्थ्य संबधी बीमारियों में आने वाली सामान्य बचाव के साथ साथ चिकित्सकीय परामर्श लेने की जानकारी दी तथा शिक्षकों ने विभिन्न प्रकार के प्रश्नों के माध्यम से अपनी जिज्ञासाएं रखी जिनका समाधान वार्ताकारों द्वारा किया गया। लगभग 60 से 70 ने अपनी चिकित्सा जांच करवाकर डॉक्टर से परामर्श भी लिया।कार्यक्रम में शिक्षक नेता रवि आचार्य,आनंद पारीक,दीपक जोशी भी अतिथि के रूप में सम्मिलित रहे।एपेक्स हॉस्पिटल के सेल्स एवं मार्केटिंग हैड मोहित दीक्षित,मार्केटिंग मैनेजर सलीम चिश्ती एवं सेल्स एग्जिक्यूटिव योगेश पंवार द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।