



तहलका न्यूज,बीकानेर। नगर पालिका देशनोक द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,देशनोक के प्रांगण में बड़े हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई,जिसमें मुख्य अतिथि भामाशाह एवं समाजसेवी भीखमचंद दुगड़,विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,नागौर नूर मोहम्मद एवं प्राचार्या श्रीमती दौलत चारण सहित नगर पालिका अध्यक्ष सीए ओमप्रकाश मूंधड़ा एवं कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती प्रियंका चारण,नगर पालिका के पार्षद जगदीश प्रसाद शर्मा,गजानंद स्वामी,सहस्त्र किरण देपावत,मनोज सिंह बारठ,गिरीश हिंदुस्तानी, लक्ष्मण दान चारण,ताराचंद दर्जी,रमेश उपाध्याय,नारायण सिंह चारण,शिवदयाल उपाध्याय मंच पर उपस्थित रहे।अतिथियों का स्वागत तिलक, साफा एवं माल्यार्पण कर पारंपरिक राजस्थानी शैली में किया गया। मंच की गरिमा बढ़ाने हेतु द्वार पर ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया। पूरा वातावरण उत्साह और प्रेरणा से भर गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भीखमचंद दुगड़ ने कहा,”प्रतिभाओं को पहचानना और सम्मानित करना समाज की बौद्धिक पूंजी को सशक्त बनाने की दिशा में पहला कदम है। यह सम्मान उन्हें नई ऊँचाइयों की ओर प्रेरित करेगा।”नूर मोहम्मद ने अपने उद्बोधन में युवाओं को मेहनत,अनुशासन और लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा,आज का युवा कल का नेतृत्वकर्ता है,ऐसे में शिक्षा और संस्कार दोनों ही उसके मार्गदर्शक हैं।”श्रीमती दौलत चारण ने विद्यार्थियों को कहा यह सम्मान केवल पुरस्कार नहीं, बल्कि समाज की आशा और विश्वास का प्रतीक है।”कार्यक्रम का स्वागत भाषण कार्यक्रम समन्वयक एवं नेता प्रतिपक्ष श्रीमती प्रियंका चारण ने दिया। उन्होंने सभी अतिथियों,शिक्षकों,विद्यार्थियों एवं नागरिकों का स्वागत करते हुए इस आयोजन को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।धन्यवाद ज्ञापन नगर पालिका अध्यक्ष सीए ओमप्रकाश मूंधड़ा ने किया। उन्होंने सभी सहयोगियों,विद्यालय प्रशासन,अतिथियों एवं नगरवासियों का आभार व्यक्त किया और कहा,”प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना ही समाज को उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करना है। यह आयोजन इसी दिशा में एक छोटा प्रयास है।”
प्रतिभाओं का सम्मान:
इस समारोह में वर्ष 2024-25 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं, साथ ही NEET, IIT, CA जैसी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों का माल्यार्पण, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। नगर पालिका सदस्यों एवं नगरवासियों की उपस्थिति में यह पल अत्यंत गौरवपूर्ण रहा।
रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ:
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए लोकनृत्य, देशभक्ति गीत, शास्त्रीय नृत्य जैसे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
उद्बोधन एवं प्रेरक विचार: