तहलका न्यूज,बीकानेर। प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों का समय एक अक्टूबर से बदल जाएगा। वहीं सरकारी स्कूलों के समय को लेकर असमंजस बना हुआ है। दरअसल,शिक्षा विभाग के कैलेंडर के मुताबिक कल से समय बदलना तय है लेकिन शिक्षक संगठनों ने ज्ञापन देकर समय यथावत रखने का आग्रह किया है।दरअसल,मौसम में बदलाव के साथ ही सरकारी अस्पताल और स्कूल का समय बदल जाता है। दोनों के खुलने का समय थोड़ा लेट हो जाता है ताकि लोग आराम से यहां पहुंच सके। तेज गर्मी के चलते अस्पताल और स्कूल का समय थोड़ा जल्दी किया जाता है ताकि गर्मी से बच सकें।

सुबह नौ से तीन खुलेंगे अस्पताल

बीकानेर के सीएमएचओ डॉ.पुखराज साध ने बताया कि एक अक्टूबर से जिले के सभी अस्पतालों का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। सभी डॉक्टर्स को व नर्सिंग स्टॉफ को भी समय पर अस्पताल पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। राजकीय अवकाश के दिन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक अस्पताल खुला रहेगा। अवकाश के दिन के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। सर्दी और गर्मी दोनों में ही अवकाश के दिन का समय सुबह नौ से ग्यारह बजे तक होता हे।

स्कूलों के समय में परिवर्तन

हर साल शिविरा पंचांग के अनुसार एक अक्टूबर से स्कूलों का समय बदला जाता है और शीतकालीन समय की शुरुआत होती है। इसके अनुसार सुबह 10 बजे से 4 बजे तक स्कूलों का समय रहता है। पिछले तीन सालों से यह पैटर्न बदल रहा है। हर साल एक अक्टूबर के स्थान पर 16 अक्टूबर से ही शीतकालीन समय लागू होता है। इस बार 13 अक्टूबर से दीपावली की छुट्टियां है। इसके बाद सेकेंड टेस्ट शुरू हो जाएंगे। ऐसे में अगर एक अक्टूबर से समय नहीं बदला तो ये नवम्बर तक जा सकता है। शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट को ज्ञापन दिया था लेकिन देर शाम तक इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं हुआ।