तहलका न्यूज,बीकानेर।एक तरफ जहां बीकानेर वासी नए साल के जश्न की तैयारी कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ जिला पुलिस ने भी हुडदंगियों पर लगाम कसने की तैयारी कर ली है, ताकि नए वर्ष के जश्न के दौरान नशे में वाहन चलाने,हुड़दंग करने वालों पर सख्ती की जा सके। नए साल के जश्न में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर चालानी कार्रवाई के साथ-साथ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी करने की रणनीति बना चुकी है। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि कानून के दायरे में ही नये साल की जश्न बर्दाश्त किया जाएगा। सभी थाना प्रभारियों को नए साल के जश्न के दौरान नशा में वाहन चलाने वालों,नव वर्ष के दौरान हुड़दंग करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।इस दौरान शहर के सभी चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा। इसके लिए शहर के विभिन्न चौराहों पर होमगार्ड के जवानों का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।एसपी गौतम ने बताया कि नए साल पर नशे की हालत में वाहन चलाने वाले को नया साल हवालात में गुजारना पड़ेगा। सार्वजनिक स्थान पर नशे की हालत में हंगामा करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।