तहलका न्यूज,बीकानेर।आर्यन पब्लिक सी. सै. स्कूल में पंद्रह दिवसीय समर कैम्प की शुरुआत की गयी। यह समर कैम्प 21 मई से 5 जून तक चलेगा। कैम्प के शुभारम्भ के साथ छात्र-छात्राओं ने कैम्प में खूब मस्ती की, साथ ही उन्हें शिविर संचालकों द्वारा नई-नई बातों की जानकारियां दी गई। शाला प्रभारी हरिप्रसाद व्यास ने बताया कि इस समर कैम्प के दौरान विभिन्न निजी एवं सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इस केम्प के माध्यम से हैण्डराईटिंग, नृत्य, स्पोकन इंग्लिश, शतरंज, आर्ट एंड क्राफ्ट आदि विभिन्न कौशल आधारित गतिविधियों द्वारा विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जाएगा।शिविर उद्घाटन अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामजी व्यास द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत ही सराहनीय पहल की गई है। हर बच्चे की छिपी प्रतिभा को बढ़ाने,पोषित करने के लिए,उनमें आत्मविश्वास व आत्मविश्वास की मजबूत भावना विकसित करना ग्रीष्मकालीन शिविर के मुख्य उद्देश्यों में से एक है। छात्रों में सीखने की जिज्ञासा होनी चाहिए। छात्र देश का भविष्य और समय का आईना है। इन्हें समय के साथ जागरूक करना जरूरी है। समर कैम्प में इनकी जिज्ञासा शांत करने का प्रयास किया जाएगा और इसके साथ-साथ एक-दूसरे से मेल-जोल भी बढ़ेगा।शाला प्रधानाचार्य मुकेश व्यास ने बताया कि समर कैंप के आयोजन का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता, खेल भावना, सहनशीलता प्रदान करना है। शाला परिसर में आयोजित इस समर कैम्प के दौरान शिविर के प्रतिभागी के रूप में उपस्थित सभी छात्र-छात्राएँ उत्साहित रहे। इन्हें निरन्तर गतिशील रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी विधाओं में श्रेष्ठ वही बनता है जो दूसरों से अधिक श्रमवान, अधिक पढ़ाई एवं अन्य क्रिया-कलापों में प्रयासरत रहते हैं।इस शिविर के दौरान श्रीमती ज्योति कल्ला,श्रीमती अपूर्वा हर्ष,अशोक सुथार,हीना,शिखा शर्मा,लाल सिंह,गणेशदास व्यास,अमन गहलोत आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।