तहलका न्यूज,बीकानेर। आईजी ओमप्रकाश की ओर से बीकानेर रेंज में आम्र्स एक्ट व संगठित अपराधियों,विभिन्न गैंग्स के विरूद्व चलाएं गये विशेष अभियान ऑपरेशन वज्र के तहत 20 अपराधियों की गिरफ्तारी पर ईनाम घोषित किया गया। अभियान के तहत संदिग्ध 120 डोजियर खोले गये। वहीं गंभीर प्रवृत्ति के अपराधों में वांछित 4 ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया। 140 संदिग्ध लोगों के विरूद्व इन्सदादी कार्रवाई की गई है। इस दौरान 60 प्रकरण दर्जकर 63 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 42 अवैध फायर आम्र्स,46 कारतूस,13 मैग्जीन जब्त की गई है।