तहलका न्यूज,बीकानेर। एक ओर तो नगर निगम गौशालाओं को आबादी क्षेत्रों से बाहर स्थानान्तरित करने की बात करती है। वहीं दूसरी ओर आबादी वाले इलाकों में अवैध रूप से गौशालाओं का संचालन हो रहा है। जो आमजन के लिये जी का जंजाल बनी हुई है। जिसको लेकर सजग नागरिकों ने जिला कलक्टर को एक शिकायती पत्र देकर इसे स्थानान्तरित करने की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि दस्सानियों के चौक में रहने वाले निवासियों ने क्षेत्र में सम्पत लाल तातेड़ पुत्र स्व. मेघराज तातेड व गौतम तातेड पुत्र सम्पत तातेड़ की ओर से बिना अनुमति के लंबे समय से संचालित की जा रही अवैध गौशाला का विरोध किया है। पीडि़त लोगों का कहना है कि काफी वर्षों से बिना किसी परमीशन के अवैध रूप से संचालित गौशाला में 15-20 गायें व उनके बछड़े रहते है। सम्पत लाल तातेड़ व गौतम तातेड़ द्वारा इन गायों को दुहने के लिये आदमी रखे हुये है,जो कि सुबह शाम गायों को दुहकर उनका दुध निकालकर उन्हें प्रार्थीगण के चौक में छोड़ देते है। जिस वजह से आस-पास के मौहल्ले व चौक से अन्यत्र सांड़ व गायें भी काफी मात्रा में चौक में इक‌_ा हो जाती है और दिनभर ये आवारा पशु आपस में लड़ते है। एक दूसरे के पीछे भागते है जिस वजह आएं दिन चौक में हादसे होते रहते है। ये आवारा पशु जानमाल को नुकसान पहुँचाते रहते है। जब क्षेत्र के लोगों द्वारा तातेड़ परिवार को उलाहना देते है तो वे झगड़े पर उतारू हो जाते है। ऐसे हालात में चौक का माहौल बिगड़ता जा रहा है। मोहल्लेवासियों ने पत्र में अवैध गौशाला को अन्यत्र स्थानान्तरित कर दिया जाने की मांग की है।