तहलका न्यूज,बीकानेर। एक ओर तो राज्य सरकार राजीव गांधी शहरी व ग्रामीण खेल आयोजनों के जरिये नये खिलाड़ी तराशने के जतन कर रही है। वहीं दूसरी ओर खेलों के लिये बने मैदान बदहाली के आंसू बहा रहे है। इतना ही नहीं तैराकी में देशभर में अपना लोहा मनवा चुके बीकानेर के खिलाडिय़ों को तैयारी के लिये बना तरणताल एक सरकारी स्कूल की हठधर्मी नीति के कारण बंद पड़ा है। मजे की बात तो यह है कि इस तरणताल के प्रेरणादायी इस समय प्रदेश के शिक्षा मंत्री है। जिनके गृह जिले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के कारण तैराकों को निजी तरणतालों में अधिक रूपये देकर प्रतियोगिताओं की तैयारियां करनी पड़ रही है। हालात यह है कि पूर्व में भी अनेक बार तरणताल को शुरू करने के लिये खेल प्रेमियों व उनके अभिभावकों ने मंत्री से लेकर विभाग के डायरेक्टर तक गुहार लगाई। किन्तु स्थिति वहीं ढाक के तीन पात वाली बनी है। आपको बता दे कि खेल के माध्यम से बच्चों का भविष्य बनाने के लिए बीकानेर नयाशहर थाना क्षेत्र के पास राजीव गांधी तरणताल का निर्माण हुआ था, कुछ समय के लिए यहां सब कुछ ठीक ठाक रहा। एक निर्धारित फीस जमा करवाकर बच्चे अपने प्रतिभा को उभारने के लिए यहां आते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा, क्योंकि पिछले तीन साल से यह तरणताल प्रशासल व जिस संस्था को संचालन के दिया है उस संस्थान की उदासीनता के चलते बंद पड़ा है। बच्चे कई बार इस तरणताल को चालू करने की मांग कर चुके हैं परंतु उनकी किसी स्तर पर सुनवाई नहीं हो रही।
भाजपा ने चालू करवाने की शुरू की मुहिम
इस तरणताल को चालू करवाने के लिए शनिवार को भारतीय जनता पार्टी जस्सुसर मंडल का एक शिष्ट मंडल एमएम स्कूल प्रिंसीपल राजेश गोस्वामी से मिला। शिष्ट मंडल में शामिल भजपा नेता जे.पी. व्यास ने गोस्वामी से पूछा कि पिछले तीन साल से तरणताल बंद क्यों पड़ा है? इसका कारण क्या है? व्यास ने बताया कि एक तरफ सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है और दूसरी तरफ सरकार के नुमाएंदे इन योजनाओं से खिलाडिय़ों को महरूम कर रहे है। व्यास ने कहा कि अगर तरणताल का संचालन आपके वश में नहीं है तो पूर्व की भांति इसे पुन: नगर विकास न्यास को सुपुर्द किया जाए। वहीं, भाजपा के पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष पार्षद प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि तरणताल को यदि स्कूल प्रशासन चलाने में सक्षम नहीं है तो ये इसे किसी सामाजिक संस्थान को सौंप दिया जाए ताकि इसे निरंतर चालू किया जा सके। प्रदेश युवा मोर्चा के चन्द्र जोशी ने कहा कि इस पर जो भी खच्र आता है उसे हमें दिया जाए, जिससे हमें इसे ठीक करवाकर स्वयं के खर्चे पर इसे चालू कर देंगे और अपने स्वयं के खर्चे पर खिलाडिय़ों को तैयार करेंगे, जो बीकानेर का नाम रोशन करेंगे। व्यास ने बताया कि इन सभी बातों को सुनकर स्कूल प्रिंसीपल ने कहा कि चार लाख रुपए बिजली विभाग के बकाया है तथा उसके फिल्टर प्लांट खराब है व तरणताल की सभी टाइलें उखड़ी पड़ी है इसको ठीक करवाने में लगभग दस लाख का खर्चा आयेगा। उसके लिये आपके सहयोग से सरकार के माध्यम से इसी सीजन में चालू करने की कोशिश की जाएगी। शिष्ट मंडल में जेपी व्यास, कमल सांखला, प्रदीप उपाध्याय, चन्द्र मोहन जोशी, मुकेश ओझा, हरिश गाट, चोरूलाल सुथार आदि शामिल थे।