




तहलका न्यूज़, बीकानेर । शहर के नयाशहर थाना इलाके में युवकों द्वारा देर रात उत्पात कर राहगीरों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की सोनगिरी कुआं रोड़ पर कुछ युवक अपने एक साथी का जन्मदिन बीच सड़क पर मनाने के लिए एकत्र हुए। इस दौरान ये युवक आने जाने वाले राहगीरों से बद्तमीजी कर रहे थे। इसका सीसीटीवी भी सामने आया है।इस दौरान एक युवक निशांत अपनी बहन के साथ घर जा रहा था। इन युवकों ने उसकी बाइक रोकी और पीछे बैठी युवती से बदसलूकी करने लगे। विरोध करने पर निशात के साथ मारपीट की। जानकारी मिली है कि इन शरारती युवकों ने अनेक लोगों के साथ बदसलुकी की है। जानकारी मिलने के बाद भाजयुमो के शहर अध्यक्ष वेद व्यास और विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री विनोद सैन हिंदू जागरण मंच रूपेश आहूजा, कैलाश भार्गव, भाजपा नेता अशोक तिवाड़ी पार्षद शुशील व्यास ऋषि पारीक , हर्ष पारीक अनादि पारीक , ऋषि पारिक भी मौके पर आए और धरना लगा दिया। पुलिस भी मौके पर आई।