तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में घर के आगे खड़ी कार को आग के हवाले कर देने का मामला थाने में दर्ज हुआ है। जानकारी मिली है कि शिव वैली स्थित विनोद कुमार दस्सानी के मकान के आगे खड़ी कार पर देर रात अज्ञात व्यक्तिओं ने पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। जिसका परिवाद विनोद कुमार ने थाने में दिया है। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर अज्ञात जनों ने गाड़ी को आग के हवाले क्यों किया। प्रकरण की जांच कर रहे हैड कानि सवाई सिंह ने मौका स्थल का मुआयना कर रिपोर्ट तैयार की है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और वारदात को अंजाम देने वालों की तलाश में जुटी है। हालांकि यह कोई पहली घटना नहीं है। इस प्रकार की घटनाएं अब आम होती जा रही है। इससे पूर्व भी 7 अक्टुबर 24 को आचार्य चौक में एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले किया गया था। वहीं एक माह पहले सेटेलाइट अस्पताल के पीछे भी कुछ युवकों ने एक गाड़ी को जला दिया था।