






तहलका न्यूज,बीकानेर।बीकानेर के सेवा भावी सेवादार रामकिशन महाराज कोलासर वाले पिछले 11 वर्षों से लगातार बीकानेर शहर के व्यस्तम मार्ग केईएम रोड़ बाबा शूज शोरूम के आगे आम राहगीरों के लिए “श्री राम जल मंदिर” के नाम से शीतल पीने के पानी की मई- जून माह के महिनें में सेवा देते आ रहे हैं। इस साल भी मंगलवारश्री राम जल मंदिर सेवा का शुभारंभ बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास द्वारा फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर केईएम रोड पर शीतल जल व्यवस्था करने वाले रामकिशन महाराज ( कोलासर) ने बताया कि मई जून माह के भयंकर तपन में राहगीरों के लिए केईएम रोड़ पर मंगलवार को विधिवत (श्री राम मंदिर)जल सेवा का उद्घाटन बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास द्वारा फीता काट कर किया गया । इस अवसर बीकानेर शहर भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड़,पूर्व पार्षद सुनील बांठिया,बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त नागल,समाजसेवी एवं विप्र नेता किसन जोशी, पूर्व पार्षद किसन चौधरी,बीजेपी नेता जोगेंद्र शर्मा,रामकुमार व्यास,जल सेवा व्यवस्थाओं में विशेष सहयोगी सैय्यद अख्तर,शाकिर हुसैन चौपदार,हिम्मत जोशी,श्याम जोशी,देवेश भाटी,ओम जोशी सहित आदि सेवादार मौजूद थे। इस अवसर पर रामकिशन महाराज ने बताया कि ये सेवा हर रोज की सुबह ग्यारह बजे से सांय 6 बजे तक निशुल्क राहगीरों को जल सेवा दी जाएगी। बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि रामकिशन महाराज व उनके साथियों द्वारा समय-समय पर शहर में जल सेवा के कार्यों के अलावा अन्य सेवाएं भी दी जाती आ रहीं हैं। जो प्रशंसा योग्य है। और पुण्य का कार्य है। पूर्व पार्षद एवं व्यवसायी सुनील बांठिया ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान की भयंकर गर्मी में प्यासों के लिए सेवा करना बहुत ही सेवा का उत्तम कार्य है। उसके लिए ऐसे सेवादारों की हम सभी को भूरी भूरी प्रशंसा की जानी चाहिए। वहीं सुनील दत्त नागल ने सभी ऐसी सेवा का शहर में महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर समाज सेवी एवं विप्र नेता किसन जोशी ने बताया कि आगामी 28 तारीख को पीबीएम अस्पताल पर ऐसे जल मंदिर सेवा लगाने की घोषणा की।