तहलका न्यूज,बीकानेर।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाषपुरा में गुरुवार को एक सौहार्दपूर्ण समारोह आयोजित किया गया,जिसमें बीकानेर (पूर्व) की विधाय सिद्धि कुमारी द्वारा विद्यालय को वाटर कूलर एवं आर.ओ.प्रणाली भेंट की गई।इस सुविधा का विधिवत उद्घाटन पार्षद श्रीमती लक्ष्मी कंवर हाडला एवं विधायक प्रतिनिधि नरपत सिंह बडगूजर के करकमलों द्वारा किया गया।इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मनीषा कुमारी चौहान ने विद्यालय परिवार की ओर से विधायक के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि इस सुविधा से विद्यार्थियों को स्वच्छ एवं ठंडा पेयजल उपलब्ध होगा,जिससे गर्मी के मौसम में विशेष राहत मिलेगी।समारोह में विद्यालय के शिक्षकगण रामलाल नायक,ज़ाकिर हुसैन,श्रीमती बबीता सिंह,श्रीमती मीतू ढल्ला,श्रीमती पूजा स्वामी व शौर्य प्रताप सिंह एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय स्टाफ ने किया और अंत में अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।