तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार गोविन्दराम मेघवाल रविवार को अनूपगढ़ के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने 6 डीडी,20एलएम लूणियां,नाहारांवाली,3 एनडी,4 एलएम,10 एल एम ,15एलएम,6पी,पतरोडा,8के,22ए,15ए,12ए,2पीजीएम,74जीबी,78जीबी आदि गांवों में जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की। इन क्षेत्रों में आयोजित नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता के हमेशा झूठे वादे किये। बात अगर 15 लाख रूपये खातों में डालने की बात हो या प्रतिवर्ष करोड़ों युवाओं को रोजगार देने की। महज जुमलों के अलावा मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया। अपने हक के लिये आवाज उठाने वाले किसानों को भी प्रताडि़त किया। हालात यह रहे कि आन्दोलन करने वालों पर डंडे बरसाएं गये और सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को सरकारी एजेन्सियों को हथियार बनाकर दबाने का काम किया। इतना ही नहीं बीकानेर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा प्रत्याशी भी उनसे एक कदम आगे ही रहे। जिन्होंने चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र का मुंह तक नहीं देखा। जो इनके पास फरियाद लेकर जाता। उसे निराशा ही हाथ लगती। अनूपगढ़ विधायक शिमला नायक ने कहा कि किसानों की आय दुगनी करने वाली भाजपा ने अन्नदाताओं पर जो जुल्म किया उसका जवाब देने का समय आ गया है। आइये अन्नदाताओं पर हुए अत्याचारों का जवाब इन सामंती सोच के खिलाफ अपना मतदान कर दे। घड़साना के प्रधान प्रतिनिधि अशोक जाखड़ ने कहा कि दिन- रात कड़ी मेहनत करने वाला किसान आज अपने पसीने की कमाई का उचित दाम के लिए संघर्ष कर रहा है। भाजपा के झूठे वादों और अत्याचारों से अन्नदाता प्रताडि़त है। आगामी लोकसभा चुनाव में अहंकारों को मतदान के रूप में जवाब देगा। अनूपगढ़ के प्रधान प्रतिनिधि गोपाल डागला ने कहा कि मंहगाई न बढ़ाने का रोना रोने वाली भाजपा सरकार ने जनता पर ‘महंगाई मैन मोदीÓ का चाबुक फिर चला दिया है। एक अप्रैल से 800 से ज़्यादा दवाएं महंगी हो जाएंगी। इन दवाओं की कीमतों में कऱीब 12 प्रतिशत की वृद्धि होगी। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अनूपगढ़ भजन कामरा,पीसीसी सचिव श्रीमती रामादेवी बावरी,कामरेड शोभा सिंह ढिल्लो,सेवादल जिलाध्यक्ष रामप्रकाश बावरी,युवा नेता जसपाल हंस सहित अन्य पदाधिकारी,पार्षद,अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।