किशोरावस्था एवं स्वास्थ्य जागरूकता
तहलका न्यूज,बीकानेर।स्वामी आरएन ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बालिकाओं के लिए “किशोरावस्था एवं स्वास्थ्य जागरूकता” विषय पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र डॉ. शेफाली दादीच द्वारा संचालित किया गया।डॉ.शेफाली ने छात्राओं को किशोरावस्था के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों,पौष्टिक आहार के महत्त्व,मीडिया एवं रेडिएशन के प्रभाव तथा संतुलित जीवनशैली के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।उन्होंने बालिकाओं को स्क्रीन टाइम कम करने एवं खेलकूद का समय बढ़ाने की प्रेरणा दी ताकि वे आज और कल दोनों में स्वस्थ रह सकें।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय समन्वयक श्रीमती बंदना गेरा द्वारा डॉ.शेफाली को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया।कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की टीम द्वारा किया गया।अतिथि का स्वागत उपा प्रधानाचार्य हरी वर्मा एवं वंदना गेरा ने किया।विद्यालय परिवार ने डॉ.शेफाली का आभार व्यक्त करते हुए उनके मार्गदर्शन को छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत प्रेरणादायी बताया।