तहलका न्यूज,बीकानेर। नन्दनवन गौशाला के 14वें स्थापना दिवस के अवसर पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के दूसरे दिन बुधवार को संत सुखदेव महाराज ने अपने अमृतमय वचनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कथा के दौरान संत सुखदेव महाराज ने धुंधली और धुंधकारी के प्रसंगों पर प्रकाश डालते हुए भागवत कथा के आयोजन का महत्व समझाया। उन्होंने भक्तों के प्रश्नों का समाधान करते हुए उन्हें मार्गदर्शन भी प्रदान किया। द्वितीय दिवस में कथा ने सभी के मन में भक्ति और ज्ञान का संचार किया। इसके साथ ही व्यास पीठ से वेदव्यास और नारद मुनि के संवाद तथा महाभारत के अश्वत्थामा संवाद का भी जिक्र किया,जिससे कथा में उपस्थित जनसमूह अत्यंत प्रभावित हुआ। श्रीम‌द‌्भागवत कथा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाव से सुना और अपने जीवन में इन शिक्षाओं को अपनाने का संकल्प लिया। कथा के दाैरान गाडियाला सरपंच रामेश्वर भूतड़ा,कोलायत पंचायत समिति सदस्य मोहनदान उज्ज्वल,युद्धवीर सिंह भाटी,घनश्याम रामावत सहित अनेक महानुभाव पहुंचे।