तहलका न्यूज,बीकानेर। सदर थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले अन्र्तराज्जीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से दो बोलोरो कैंपर भी बरामद की है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गुसाईसर बड़ा निवासी 35 वर्षीय मांगीलाल और हरिजन बस्ती बड़ी गुवाड़ निवासी 55 वर्षीय दीपक हरिजन शामिल है। यह दोनों आदतन वाहन चोर हैं और उनके विरुद्ध विभिन्न थानों में 32-32 मामले दर्ज हैं। मांगीलाल श्रीडूंगरगढ़ थाने व दीपक कोटगेट थाने का हिस्ट्री शीटर है। इनके खिलाफ हत्या,हत्या के प्रयास,लूट,चोरी और वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं।

रात्रि को करते रैकी
आरोपी वाहनों की रैकी कर रात्रि के समय वाहन चोरी की वारदातों को अ ंजाम दिया करते। आरोपी ईसीएम व मास्टर की के जरिये वाहन का लॉक व सेन्सर हटा कर वाहन चोरी में माहिर है। इनसे ओर भी वारदातें खुलने की स ंभावना है।

इस टीम को मिली सफलता
इन आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में सीआई दिगपाल सिंह,हैड कानि मुकेश कुमार,कानि अभिषेक,गिरधरनदान,रामरख,बाबूसिंह,सुरेश शामिल रहे। इसमें मुकेश व अभिषेक की विशेष भूमिका रही।

थार जीप चोरी के बाद हरकत में आई पुलिस
उधर 27 जून को पूर्व पार्षद मनोज विश्नोई की थार गाड़ी चोरी होने के बाद पुलिस हरकत में आई। जिसके बाद टीम ने थाना इलाके से चोरी अन्य चौपहिया वाहनों की तलाश में लगी और इस गिरोह को पकडऩे के लिये जगह जगह दबिश दी। आखिरकार पुलिस टीम को सफलता हाथ लगी।